नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- गुजरात के जाखौ तट से महज कुछ समुद्री मील दूर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भारतीय तटरक्षक बल ने अंधेरे में हिचकोले खाती एक संदिग्ध नाव को घेर लिया। नाव पर सवार 11 पाकिस्तानी नागरिकों गिरफ्तार कर लिया गया है। गुजरात स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया कि भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard ) ने बुधवार को जाखौ तट के पास भारतीय जलसीमा में बिना अनुमति घुसी एक नाव को पकड़ा। इस नाव में सवार 11 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया। ये सभी लोग 'अल वली' नाम की पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव पर सवार थे। भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने बयान जारी कर कहा कि गिरफ्तारी के बाद नाव सहित सभी 11 लोगों को जाखौ पोर्ट लाया गया है। फिलहाल नाव की गहन तलाशी और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है। आगे बताया कि यह कार्रवाई 10 दिसंबर क...