नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को 4,666 करोड़ रुपये के करार पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत 4.25 लाख से अधिक क्लोज क्वार्टर बैटल कार्बाइन और 48 भारी टॉरपीडो खरीदे जाएंगे। मंत्रालय ने बताया कि भारत फोर्ज लिमिटेड और पीएलआर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ 2,770 करोड़ रुपये की डील हुई है। इसके तहत, युद्धक कार्बाइन और जरूरी सहायक उपकरण खरीदे जाएंगे। इसने कहा, 'भारतीय सैनिकों को विश्वस्तरीय मारक क्षमता से लैस करने और पुरानी प्रणालियों को अत्याधुनिक स्वदेशी टेक्नोलॉजी से बदलने का प्रयास है। आत्मनिर्भर भारत के तहत ये कदम उठाए जा रहे हैं।' यह भी पढ़ें- सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर नहीं, 2025 में सेना ने और कहां-कहां लहराए सफलता के परचम भारतीय नौसेना की कलवरी कैटेगरी की पनडुब्बियों के लिए 48 भारी टॉरपीडो और संबंधित उपकरणों की खरीद होगी। इसक...