नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- एडवांस टेक्नोलॉजी कई बार जिंदगी बचाने का तरीका भी बन जाती है और हाल ही में इसका एक उदाहरण सामने आया है। अब Apple Watch ने एक युवक की जान ने बचा ली। दरअसल, वह युवक समुद्र में डूबने वाला था, लेकिन वॉच में मौजूद Emergency SOS फीचर ने समय रहते मदद पहुंचा दी। इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों को इमोशनल कर दिया है और खुद Apple के CEO टिम कुक ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना ऑस्ट्रेलिया के एक समुद्री तट की है। युवक अचानक लहरों में फंस गया और बाहर निकल नहीं पा रहा था। उसने अपनी Apple Watch से तुरंत Emergency SOS कॉल की, जिसने सीधे लोकल इमरजेंसी सर्विसेज को लोकेशन के साथ इन्फॉर्मेशन भेज दी। कुछ ही मिनटों में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवक को सेफ बाहर निकाल लिया गया। यह भी पढ़ें- Rs.15 हजार से ...