नई दिल्ली, जुलाई 19 -- महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों को निशाना बनाए जाने को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बीच ठन गई है। दोनों एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। दुबे के 'पटक-पटकर मारेंगे' के जवाब में राज ठाकरे ने 'डुबो-डुबोकर' मारने की बात कही। अब एक बार फिर नजरें निशिकांत दुबे पर थी तो उन्होंने यह कहकर जोरदार तंज कसा है कि-राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी। पिछले दिनों मराठी न बोलने पर एक दुकानदार की पिटाई करने पर मचे आक्रोश के बाद दुबे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे और उनके चचेरे भाई उद्धव पर निशाना साधते हुए कथित तौर पर कहा था,'पटक पटक के मारेंगे।'उनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया। गोड्डा के सांसद ने कहा था, 'हिंदी भाषी लोगों को मुंबई में मारने वाले यदि हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू भा...