नई दिल्ली, जुलाई 7 -- जर्मनी में संसद भवन के सामने 'गहरे समुद्र में खनन के खिलाफ अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया गया। पर्यावरण संगठन ग्रीनपीस के कार्यकर्ताओं ने 10 मीटर लंबे एक गुब्बारे के ऑक्टोपस को इस प्रदर्शन का प्रमुख विरोधी चेहरा बताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'स्टॉप डीप सी माइनिंग लिखा हुआ बैनर लेकर अपनी मांगें रखीं। यह विरोध जमैका में सोमवार से शुरू हुई इंटरनेशनल सीबेड अथॉरिटी की बैठक के मौके पर किया गया। यह संस्था यह तय करती है कि समुद्र की गहराइयों में खनन कैसे और किन शर्तों पर हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...