नोएडा, मई 19 -- एमिटी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने तैयार किया उत्पाद वायु सेना ने जल उपचार की तकनीक में रुचि दिखाई नोएडा, संवाददाता। समुद्र की सतह पर कच्चे तेल के नुकसान से पर्यावरण और जलीय जीवन को बचाने के लिए नैनो तकनीक का इस्तेमाल कर एक खास वाटर ट्रीटमेंट उत्पाद तैयार किया गया है। यह एक ऐसा स्पंज है, जो जहाजों से समुद्र में जाने पर तेल को पूरी तरह सोख लेगा। यह तकनीक सेक्टर 125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के नैनो टेक्नोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. रानू नायक ने विकसित की है। दावा है कि समुद्र में तेल सोखने के लिए अब तक इस्तेमाल किए जाने वाले स्पंज तेल को पूरी तरह सोख नहीं पाते। सोखे गए तेल का दोबारा किसी दूसरे काम में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। जल उपचार की यह तकनीक का प्रस्ताव भारतीय वायुसेना को भेजा था, जिसमें उन्होंने रुचि दिखाई है। इसके ...