नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- मुंबई, वाचस्पति उपाध्याय। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि समुद्री क्षेत्र में एक दशक में बुनियादी संरचना में जो परिवर्तन हुए हैं, उसके कारण ही भारत विश्व के मैरीटाइम नक्शे पर उभरती हुई ताकत बनकर खड़ा है। सोमवार को गोरेगांव पूर्व स्थित बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर में आयोजित पांच दिवसीय 'इंडिया मैरीटाइम वीक-2025' सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए उन्होंने यह बात कही। पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग परिवहन मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मैरीटाइम विजन (समुद्री क्षेत्र की दृष्टि) सुरक्षा, स्थिरता और आत्मनिर्भरता के तीन स्तंभों पर आधारित है। उन्होंने कहा, हम परस्पर सहयोग से देश के सामुद्रिक उद्योग को विश्व के सामुद्रिक उद्योग से जोड़ने के लिए रोडमैप बना चुके हैं।...