भभुआ, जनवरी 1 -- वितरणी की खुदाई हो जाने से इलाके के 381 हेक्टेयर भूमि की होती सिंचाई सोन नहर से निकली ह्यूम पाइप के पानी से डूब जाता है आठ एकड़ खेत (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की समदा वितरणी की खुदाई अब तक पूरी नहीं की जा सकी। फलत: फसल की सिंचाई प्रभावित हो रही है। यह वितरणी तरांव मौजा में है। इसका एक पक्ष और दु:खदायी यह है कि सोन उच्च स्तरीय नहर के पानी से तकरीबन आठ एकड़ खेत पानी से डूब जाता है। इस कारण किसान न धान की रोपनी कर पाते हैं और न गेहूं की बुआई। यानी खेत परती रह जाता है। इससे किसानों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है। पूछने पर भोरेयां के सतेंद्र शर्मा, मुन्ना तिवारी, तरांव के सुभाष सिंह, खरेंदा के सुचित पांडेय ने बताया कि सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर से जगह-जगह ह्यूम पाइप निकली है। इस ह्यूम पाइप का पानी तरांव मौजा ...