बरेली, सितम्बर 6 -- अलीगंज/बिशारतगंज। थाना क्षेत्र के पराबहारुद्दीन पुर गांव में शुक्रवार को गांव में दो पक्षों के बीच मामूली कहा सुनी हो गई थी, जिसका लोगों ने समझौता भी कर दिया। शनिवार की सुबह एक समुदाय ने बाहर से कुछ अज्ञात लोग बुलाकर दूसरे पक्ष के घर में घुसकर विकलांग नंद लाल और नन्हें लाल को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बचाने आए विमल को भी पीटा। पुलिस ने विमल की तहरीर पर एहसान, साकिर और एक दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...