बरेली, नवम्बर 20 -- समुदाय विशेष के युवक संग विवाहिता फरार हो गई। जानकारी होने पर लोगों ने तोड़फोड़ व हंगामा किया। बताया जा रहा है कि इज्जतनगर में मिनी बाईपास क्षेत्र का जिम संचालक दिल्ली से युवती को भगाकर लाया था। जानकारी होने पर परिजन बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ आरोपी के जिम में पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान मिनी बाईपास पर जिम के बाहर जाम नारेबाजी की और एक बाइक में भी तोड़फोड़ की गई। मौके पर पहुंचे सीओ और इज्जतनगर पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...