शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- तिलहर, संवाददाता। युवक ने विशेष समुदाय के युवकों पर नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। युवक ने युवकों का साथ देने के लिए उनके ही समुदाय की चार युवतियों पर भी षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। पुलिस में मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में लिया। क्षेत्र के एक युवक ने बताया कि उसकी पत्नी की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है और वह अपनी पुत्री के साथ घर पर रहता है। युवक ने बताया कि 18 नवंबर की रात खाना खाकर वह अपनी 17 वर्षीय पुत्री के साथ सो गया था। उसने बताया कि सुबह जब मैं उठा तो उसकी पुत्री घर पर नहीं थी जिसे काफी तलाश किया लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। उसने बताया कि उसकी पुत्री की सहेलियां चौहटियां निवासी जोया, अकीला, खिजरा एवं निदा उसकी पुत्री से मिलने घर पर आती थी। युवक ने बताया कि उसे जानकारी मिली है कि स...