प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 6 -- कुंडा, संवाददाता। पुलिस प्रशासन हिंदुओं का मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। समुदाय विशेष के दबाव में काम कर रहा है। 10 वर्ष पुराने भंडारे को मान्यता नहीं दे रहा है, तीन साल के गेट को पुराना बता रहा है। यह बातें भदरी कोठी में पत्रकारों से बात करते हुए भदरी नरेश राजा उदय प्रताप सिंह ने कही। राजा उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासन एक समुदाय के दबाव में काम कर रहा है। नजरबंद जैसी कार्रवाई करके न केवल हिन्दुओं का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है बल्कि हिंदू जन भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शेखपुर में बने गेट को जब उन्होंने रोकवाया तो उन्होंने 500 मीटर दूर मझिलगांव में दूसरा गेट बना लिया। प्रशासन बजरंग बली के मंदिर पर हुए 10 वर्ष पुराने भंडारे को रोकवा दिया और तीन साल के बने गेट को पुराना बता रहा है। एक सवा...