बलरामपुर, मार्च 12 -- गैंड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंड़ास बुजुर्ग में स्वास्थ्य व मोबियस फाउंडेशन के सहयोग एवं पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से परिवार नियोजन परामर्श एवं सेवा विषयक शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा एवं अधीक्षक डॉ शोएब अहमद ने किया। डॉ शोएब अहमद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन सेवाओं के प्रबंधन के लिए किए गए प्रयासों एवं परियोजना द्वारा दिए जा रहे सहयोग पर प्रकाश डाला। बीडीओ इंद्रावती वर्मा ने उपस्थित महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। साथ ही आयोजित परिवार नियोजन परामर्श एवं सेवा की सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर प्रजनन स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए परिवार नियोजन अपनाने पर ज...