बांका, नवम्बर 17 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। टमाटर उत्पादन के लिए मशहूर कटोरिया प्रखंड के जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में इस वर्ष भी किसानों की हालत में कोई खास सुधार नहीं हो पाया है। साल दर साल बढ़ रही उपज के बावजूद किसानों की आमदनी में वृद्धि नहीं हो रही है। किसान बताते हैं कि स्थानीय स्तर पर भंडारण, पैकेजिंग, परिवहन और बाजार उपलब्ध न होने के कारण उनकी फसल अक्सर खराब हो जाती है और व्यापारियों के हाथों औने-पौने दाम में बिक जाती है। जयपुर, कोल्हासार, कटियारी , लकरामा और दमोदरा जैसे पंचायत क्षेत्र लंबे समय से टमाटर उत्पादन के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। यहां के सौ से अधिक किसान बड़ी मेहनत से टमाटर की खेती करते हैं। वे दिन-रात मेहनत कर तीन महीने की कृषि चक्र में हजारों क्विंटल टमाटर का उत्पादन करते हैं। लेकिन किसानों के मुताबिक, स्थानीय प्...