दरभंगा, जून 13 -- दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार झा ने कहा कि एचआईवी ग्रसित व्यक्ति अछूत नहीं, बल्कि समुचित देखरेख एवं इलाज से सामान्य जीवन जी सकते हैं। वे शुक्रवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वावधान में दरभंगा जिला स्तरीय पीयर एजुकेटर प्रशिक्षण- 2025 कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम लनामिवि के पीजी संस्कृत विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. घनश्याम महतो की अध्यक्षता में हुआ। इस कार्यक्रम में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के राहुल सिंह मुख्य प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित थे। डॉ. सोनू रामशंकर ने कहा कि एड्स रोग नहीं, बल्कि रोगों का लक्षण समूह है जो शरीर की आंतरिक क्षमता को नष्ट करता है। डॉ. लोकनाथ झा ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही पुरुषार्थ चतुष्ट्य का मूल आ...