जहानाबाद, जून 3 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। एबीवीपी के विभाग संयोजक गोपाल शर्मा ने कहा कि मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के 10 वर्षीय रेप पीड़िता बच्ची की पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल की असंवेदनशीलता के कारण मृत्यु हो गई, जो बहुत ही दु:खद व दुर्भाग्यपुर्ण है। अभाविप मृतका के प्रति शोक प्रकट करता है एवं परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। अस्पताल प्रशासन इस मामले में जो भी दोषी है, उसके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करे। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और असंवेदनशीलता के कारण पीड़िता की जान चली गई। अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों की बहुत कमी है, जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्पताल प्रशासन को इसे तुरंत दूर करना चाहिए। उपकरणों की स्थिति भी बहुत ख़राब है। अस्पताल की व्यवस्था में सुधार किया जाए। अस्पताल प्रशासन को मरीजों के ...