बगहा, मई 17 -- बेतिया। होण्डा शाइन 100 की दूसरी वर्षगांठ शनिवार को समीर होण्डा के सुप्रिया रोड व मंशा टोला स्थित शोरूम में मनाया गया । इस दौरान समीर होण्डा ने ग्राहको व जिले के अन्य गणमान्य लोगों को बुलाया था । इस दौरान शाइन 100 बाइक की विशेषताओं को लेकर जानकारी दी गई । कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों के बीच उपहार का वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान समीर होण्डा के मैनेजर संजय कुमार ने बताया की पूरे राज्य में होण्डा शाइन 100 की सर्वाधिक बिक्री समीर होण्डा द्वारा की गई है । इससे दोनों साल का अवार्ड समीर होण्डा को प्राप्त हुआ है । जिसका श्रेय चम्पारण वासियो को जाता है , जिन्होंने समीर होण्डा को सफल मुकाम तक पहुंचाया है । ग्राहकों ने शाइन 100 के माइलेज व मजबूती को खूब सराहा । वही एक्टिवा और शाइन 100 के शुभारम्भ महोत्सव के 5100 ऑफर का ग्राहकों ...