मऊ, दिसम्बर 23 -- मऊ, संवाददाता। समीर हत्याकांड मामले में पुलिस टीम अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। जबकि अभी पांच अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर दबिश दिया। वहीं मृतक समीर के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक इलामारन से भेंट करके न्याय की गुहार लगाते हुए ठोस कार्रवाई की मांग किए। समीर हत्याकांड में शामिल राबिन सिंह, आफिक समेत पांच आरोपियों को पुलिस टीम ने अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि अभी पांच अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। वहीं मृतक समीर के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से भेंट करके आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग किया। पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्द...