मुजफ्फरपुर, अप्रैल 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं. पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके कार चालक रोहित कुमार की हत्या में चल रहे ट्रायल में शनिवार को न्यायालय में कोई गवाह पेश नहीं हुआ। इस कांड में अब तक सूचक नगर थाने के तत्कालीन थानेदार मो. सुजाउद्दीन की गवाही नहीं हुई है। वह पिछले माह न्यायालय में आकर लौट गए थे। वहीं, पूर्व मेयर की पत्नी समेत कई गवाहों का बयान दर्ज हो चुका है। न्यायालय ने सोमवार को अगली सुनवाई की तिथि तय की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...