मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। पूर्व मेयर समीर कुमार व उनके कार चालक रोहित कुमार हत्याकांड में एसकेएमसीएच के डॉक्टर गवाही देने नहीं पहुंचे। इन दोनों के शवों का पोस्टमार्टम एसकेएमसीएच में कराया गया था। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की गवाही होने वाली थी। मामले की सुनवाई मंगलवार को प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में होनी थी। अब इस मामले की अगली सुनवाई सात मई को होगी। विदित हो कि 23 सितंबर 2018 की शाम नगर थाना क्षेत्र के नवाब रोड चंदवारा में कार से घर जा रहे पूर्व मेयर समीर कुमार व उनके चालक को गोलियों से भून दिया गया था। इस इस मामले में प्रद्युम्न शर्मा उर्फ मंटू शर्मा, शंभू सिंह, गोविंद कुमार, सुजीत कुमार, सुशील छापड़िया व श्यामनंदन मिश्र सहित अन्य के विरुद्ध प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय में सत्र-विचारण चल रहा...