मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। पूर्व मेयर समीर कुमार व उनके कार चालक रोहित कुमार हत्याकांड में बुधवार को उनके दूसरे कार चालक गायघाट थाना क्षेत्र के कांटा गांव निवासी राजेश मिश्रा की गवाही हुई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह के कोर्ट में उसने बताया कि वह घटना के समय अपने गांव में था। घटना की सूचना मिलने पर एसकेएमसीएच पहुंचा। वहां उसने दोनों का शव देखा। कोर्ट में उसकी गवाही पूरी हो गई है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 मई की तिथि तय की है। विदित हो कि 23 सितंबर 2018 की शाम नगर थाना क्षेत्र के नवाब रोड चंदवारा में कार से घर जा रहे पूर्व मेयर समीर कुमार व चालक रोहित कुमार को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। इस मामले में नगर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष मो. शुजाउद्दीन ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक...