मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके कार चालक रोहित कुमार हत्याकांड में अगली सुनवाई अब 21 मई को होगी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में इस मामले का सत्र-विचारण चल रहा है। फिलहाल, अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट के समक्ष गवाहों को पेश किया जा रहा है। अब तक आधा दर्जन गवाहों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा चुका है। शवों का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक और मामले की जांच करने वाले आईओ की गवाही बची हुई है। इन दोनों की गवाही काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। विदित हो कि 23 सितंबर 2018 की शाम नगर थाना के नवाब रोड चंदवारा में पूर्व मेयर समीर कुमार व उनके कार चालक रोहत कुमार को एके-47 से भून दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...