नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपनी वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े द्वारा दायर मानहानि के मामले में अपना बचाव किया है। इस सीरीज को आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है। प्रोडक्शन हाउस के वकील ने तर्क दिया कि हालांकि यह शो कुछ अधिकारियों से प्रेरणा लेता है, लेकिन यह कॉर्डेलिया क्रूज मामले के बारे में नहीं दिखाता है। बुधवार को रेड चिलीज ने दिल्ली हाईकोर्ट में आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े की उस याचिका का विरोध किया, जिसमें उन्होंने सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की थी।क्या दिया स्टेटमेंट सुनवाई के दौरान सीनियर वकील नीरज किशन कौल जो रेड चिलीज को रिप्रजेंट कर रहे हैं उन्होंने जस्टिस पुरुषेन्द्र कुमार कौरव से कहा कि व्यंग्य और कल्पना एक साथ रह सकते हैं। कौल ने कहा...