नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि इस शो ने उनकी पब्लिक इमेज को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है। इसी कारण उन्होंने आर्यन खान, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मामला दायर किया है। सुनवाई के दौरान वानखेड़े ने कहा, "इस शो ने लोगों को यह यकीन दिला दिया है कि मुझमें कोई ईमानदारी नहीं है। जैसे मैं चोर हूं, और क्या?" उनके वकील ने कोर्ट में कमाल आर खान (KRK) के एक ट्वीट का हवाला देते हुए बताया कि वेब सीरीज रिलीज होने के बाद वानखेड़े को लगातार ट्रोलिंग और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। वानखेड़े का आरोप है कि नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज़ ने मिलकर ऐसा कंटेंट जारी किया, जिसने जनता के बीच उनके प्रति गलत धा...