नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को शाहरुख, उनकी पत्नी गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज और स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े की ओर से दायर मानहानि के मुकदमे के जवाब में है, जिसमें उन्होंने वेब सीरीज 'द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड' पर उनकी छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने रेड चिलीज, नेटफ्लिक्स, एक्स कॉर्प (पूर्व में ट्विटर), गूगल, मेटा, और अन्य को समन जारी करते हुए सात दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी।वानखेड़े का दावा- छवि को नुकसान, मांगे 2 करोड़ वानखेड़े ने अपनी याचिका में कहा है कि इस सीरीज में उन्हें जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की गई है। उनका दावा है कि यह सीरीज न केवल उनकी व्यक्तिगत छवि ...