कानपुर, अक्टूबर 11 -- कानपुर। बीसीसीआई की ओर से आयोजित अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में धाकड़ बल्लेबाज समीर रिजवी के नेतृत्व में उप्र की टीम 16 अक्टूबर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। यूपीसीए की मीडिया कमेटी के चेयरमैन डा.संजय कपूर ने शनिवार को टीम जारी करते हुए बताया कि उप्र टीम में कानपुर के युवा बल्लेबाज आदर्श सिंह को भी जगह मिली। टीम का पहला मुकाबला हिमाचल प्रदेश के खिलाफ बिलासपुर में खेला जाएगा। मुख्य टीम में 19 खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, पांच खिलाड़ियों को नेट गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है। इस बार यूपीसीए ने ज्ञानेंद्र पाण्डेय को टीम का कोच नियुक्त किया है। चयनित टीम में मेरठ और सहारनपुर के सबसे अधिक चार-चार खिलाड़ी शामिल हैं। गाजियाबाद के तीन, लखनऊ के दो, कानपुर, इलाहाबाद, जीबी नगर, मुरादाबाद, फतेहपुर और गाजीपु...