नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- नई दिल्ली, का. सं.। साकेत जिला अदालत ने कथित दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार व्यवसायी समीर मोदी को रविवार को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने उन्हें सोमवार तक जेल भेजने का आदेश दिया है। ड्यूटी न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) आस्था शर्मा की अदालत ने कहा कि आरोपी की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने अदालत से समीर मोदी को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की। बता दें कि समीर को 18 सितंबर को दिल्ली पुलिस एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। इसके बाद 19 सितंबर को अदालत ने उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...