संभल, दिसम्बर 26 -- चंदौसी के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी समीर कश्यप के अंडर-19 जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 जीतकर शहर का नाम रोशन किया है । यहाँ लौटने पर जोरदार उनका स्वागत किया गया। जिला ओलंपिक संघ के सचिव आशु शर्मा ने बताया कि समीर कश्यप का चयन उत्तर प्रदेश अंडर-19 जूनियर टीम में हुआ था और उन्हें 33वीं अंडर-19 जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने का अवसर मिला। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच हारे बिना शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। चंदौसी के सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए समीर कश्यप ने पूरे टूर्नामेंट में 231 रनों का अहम योगदान दिया। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगरा के जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के खेल मैदान पर 18 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच आयोज...