धनबाद, फरवरी 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए धूमधाम से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। विदाई समारोह में छात्र- छात्राओं को विभिन्न टाइटल दिए गए। छात्र समीप राज सिंह मिस्टर एक्सआईएस, आस्था किरण मिस एक्सआईएस, सात्विक राज मिस्टर फैशनेट, राजलक्ष्मी राजू मिस फैशनेट तथा कोयल राय नंदी को मिस एक्सआईएस आईकॉन के टाइटल से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य इंद्रनाथ सिन्हा ने कहा कि जीवन का हर पल महत्वपूर्ण है, जिसका सदुपयोग करें। अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नए जीवन में आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम, निरंतर प्रयास और अनुशासन को हमेशा अपनाए रखने की सलाह दी। निदेशक अमरेंद्र कुमार सिंह ने भी बच्...