महाराजगंज, जुलाई 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के114 परिषदीय विद्यालयों को पेयरिंग की प्रक्रिया में ला दिया गया है। वहीं अब मर्ज हुए स्कूलों पर नामांकित बच्चों को समीप के पेयरिंग स्कूल पर नामांकित कराने का आदेश बीएसए ने बीईओ व प्रधानाध्यापकों को दे दिया है। विलय होने वाले स्कूलों के अध्यापकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को भी समीप के विद्यालय पर समायोजित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। जिले में कुल 1724 परिषदीय विद्यालय हैं। जिसमें 1063 प्रााथमिक विद्यालय, 249 उच्च प्राथमिक विद्यालय व 412 कम्पोजिट विद्यालय हैं। इन विद्यालयों पर 5321 नियमित शिक्षक कार्यरत हैं। इसके अलावा 1775 शिक्षामित्र व 301 अनुदेशक हैं। इसमें से 114 स्कूलों का विलय किया गया है। इसमें 50 से कम छात्र संख्या वाले114 विद्यालयों को मर्जर प्रक्रिया में लाया गया है। बी...