मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर। कलांगन संस्था के तत्वावधान में एसडी इंटर कालेज में चल रही चित्रकला प्रदर्शनी में दर्शक कलाकारों की पेंटिंग पोर्टेट आदि के अवलोकन को पहुंच रहे हैं। इसमें चरथावल से पहुंची समीक्षा सक्सेना का पोर्टेट सरहाया गया। शनिवार का मेरठ के कलाकार प्रदीप कुमार, डा. आरए अग्रवाल, डा. अर्चना रानी, सहारनपुर से डॉक्टर राम शब्द सिंह, डा. महेश कुमार, सचिन आदि प्रदर्शनी का अवलोकन किया। दर्शकों को पेंटिंग ने अपनी और खींचा। इस दौरान चंडीगढ़ के प्रसिद्ध मूर्तिकार, विशाल भटनागर की कला का सरहाया गया। इसी के साथ एसडी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं में अनुष्का, रितिका अभिषेक, रोहन ,मनीष, पूजा सैनी अलीना, वंशिका भारद्वाज, अलविया धानी,अंजलि सैनी, वंश, अरिहंत ,नगमा ,विशाखा सैनी आदि के द्वारा निर्मित 270 पेंटिंग भी एक नया कीर्तिमान , ...