कुशीनगर, फरवरी 17 -- कुशीनगर। मां नारायणी सामाजिक कुम्भ आयोजन समिति की समीक्षा योजना बैठक रविवार को पनियहवा के पथलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में आयोजित हुई। इसमें स्वयं सेवकों के प्रति मां नारायणी सामाजिक कुम्भ के संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने पिछले दिनों हुए सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। कहा कि इस बार का आयोजन मां नारायणी के महत्व को जन जन तक पहुंचाने में सफल रहा। कार्यक्रम प्रमुख प्रवीण गुंजन ने बताया कि मां नारायणी सामाजिक कुम्भ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नई योजना पर कार्य करेगी। समाज में गुणात्मक परिवर्तन लाने के लिए पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, स्व का भाव, नागरिक कर्तव्यों का पालन और पर्यावरण संरक्षण है। संरक्षक पथलेश्वरनाथ धाम के महन्त सतेन्द्र नाथ गिरि ने कहा कि इन पांच आयामों को पंच प्रण इस अपेक्षा से कहा गया है कि...