बलिया, जुलाई 21 -- बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड, आइजीआरएस, निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में रैंकिंग 'सी पाई गयी और अब तक 18 आवेदन पत्र पाए जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए इससे संबंधित अधिकारियों से लगातार वार्ता करते रहे, तभी आपकी रैंकिंग बढ़ेगी। इसी तरह पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में रैंकिंग 'सी होने पर नाराजगी जताते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने स्तर से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में अधिक से अधिक आवेदन कराएं ताकि रैंकिंग 'ए हो जाए। उन्होंने डीएसओ निर्देश दिया कि सभी कोटेदारों को निर्देशित करें कि वह अपने कोटे की दुकानों पर एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाएं। उन्होंने ने ...