बलिया, मार्च 17 -- बलिया। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं व इंडीकेटर की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान फैमिली आईडी, जल-जीवन मिशन,15वां वित्त आयोग (पंचायत), मध्यान्ह भोजन, विद्यार्थियों की उपस्थिति, पर्यटन के कार्य, आवास तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि में ग्रेड 'सी, 'डी व 'ई प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त किया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को विभागीय योजना में शत-प्रतिशत प्रगति लाते हुए 'ए प्लस ग्रेड लाने का निर्देश दिया। वहीं फैमिली आईडी एवं फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि कैंप लगाकर प्रगति सुनिश्चित किया जाय। साथ ही उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विशेष प्रयास कर विद्यालयों में व...