बहराइच, जुलाई 8 -- तेजवापुर, संवाददाता । मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरवा तेजवापुर में एएनएम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।बैठक में एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाली संचारी रोग अनियंत्रण अभियान की समीक्षा कि गई। आगामी 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान को सफल बनाने हेतु कार्ययोजना तैयार कराई गई। सीएचसी अधीक्षक डा. अभिषेक अग्निहोत्री ने सभी एएनएम को निर्देशित किया कि वर्तमान में चल रहें डायरिया रोको अभियान के अंतर्गत प्रत्येक शुन्य से पांच वर्ष के बच्चों के घरों में अनिवार्य रुप से ओआरएस के पैकैट तथा जिंक की 14 गोलियां आशाओं के माध्यम से अनिवार्य रुप उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि बच्चों को गंभीर डायरिया से बचाता जा सकें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आशा के क्षेत्र में होने वाले प्रसव को सरकारी स्वास्थ्य इकाई पर ही प...