चतरा, अगस्त 29 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। मयूरहंड प्रखंड कार्यालय सभागार में सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक किया। बैठक में विधायक के अलावा प्रखंड प्रमुख मिकी देवी, बीडीओ मनीष कुमार, जिला परिषद देवेंद्र चंद्रवंशी के अलावा कई लोग थे। बैठक में बारी बारी से शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, जल, सड़क समेत कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इस दौरान विभागीय अधिकारी से सवाल जवाब भी किए गए। विभाग की त्रुटि, समस्या और समाधान पर समीक्षा की गई। विधायक ने कहा प्रखंड के विकास से ही देश की विकास की आधारशिला रखा जा सकता है। जो भी प्रखंड के समस्या है उसे विधानसभा में रखूंगा, ताकि क्षेत्र का समुचित विकास हो सके। यह समीक्षा बैठक जनता अधिकारी और समाजसेवी के बीच कर विकास का खाखा तैयार करेंगे। समीक्षा की शुरुआत लावालौंग से शुरू किया था। वहां बिजली ...