सहरसा, दिसम्बर 11 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने संदर्भित प्रखंड क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं और प्रबंधन की स्थिति पर गहन चर्चा की। अस्पतालों में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता की प्रशंसा की गई, साथ ही सफाई व्यवस्था में और सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया गया। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अस्पताल परिसर स्वच्छ, सुव्यवस्थित और मरीज - अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करें। पंचायती राज विभाग की समीक्षा में छठी एवं पंद्रहवीं वित्त आयोग अंतर्गत प्राप्त राशि के नियमानुसार समयबद्ध खर्च में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में यह स्पष्ट कहा गया कि...