अमरोहा, जून 10 -- मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना, मध्य गंगा नहर निर्माण खंड-2 की प्रगति व जल शक्ति अभियान की कैच द रेन के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव अमित शुक्ला ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। संयुक्त सचिव ने जल जीवन मिशन के तहत जारी, लंबित व पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं के साथ ही धनराशि के अभाव में अधूरी पड़ी परियोजनाओं की भी जानकारी ली। जिले में हर जगह जल स्तर, पानी की गुणवत्ता की जानकारी लेकर टेस्टिंग रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मध्य गंगा नहर निर्माण परियोजना चरण-2 की स्वीकृति के संबंध में अधीक्षण अभियंता अलीगढ़, बिजनौर, संभल, मेरठ व रुड़की से जानकारी ली। पीपीटी के माध्यम से कराए जा रहे कार्यों की भौतिक संग वित्तीय प्रगति की जानकारी ...