जहानाबाद, जुलाई 12 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। अपर पुलिस महानिदेशक और यहां के नामित नोडल पदाधिकारी सुनील शनिवार को जहानाबाद पहुंचे। उन्होंने एसपी विनीत कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस ऑफिस में बैठक कर विधि - व्यवस्था की समीक्षा की। देर तक हुई समीक्षा बैठक में एडीजीपी ने जिले में कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति का हाल जाना। साथ ही एसपी समेत बैठक में मौजूद अन्य पुलिस पदाधिकारियों को विधि - व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शनिवार की दोपहर में नामित नोडल पदाधिकारी जहानाबाद आए थे। समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस ऑफिस के नीचे उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पुलिस ऑफिस में काफी देर तक उन्होंने समीक्षा बैठक कर एसपी व अन्य वरीय पदाधिकारियों को विधि - व्यवस्था को चुस्त -दुरुस्त बनाए रखने के लिए कई निर्देश...