कोडरमा, जून 21 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गौतम कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को साप्ताहिक समेकित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, पेंशन योजनाएं, 15वां वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत योजनाएं, पंचायती राज योजनाएं और निबंधन कार्यों की प्रगति की विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ गौतम कुमार ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वृक्षारोपण व बागवानी कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं, अधूरे प्रधानमंत्री आवास और अबुआ आवास निर्माण कार्यों को जल्द ...