औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित की गई। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बैठक में निर्देश दिए। जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तर, सदर अनुमंडल स्तर एवं दाउदनगर अनुमंडल स्तर पर दायर लंबित परिवादों की समीक्षा की गई। सीपीग्राम से संबंधित 23 आवेदन, ई-डैशबोर्ड पर 236 आवेदन तथा जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से संबंधित 77 आवेदन लंबित हैं। डीएम ने कहा कि लंबित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। लोक सेवा के अधिकार अंतर्गत विभिन्न सेवाओं जैसे आवासीय, जाति, आय, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र सहित जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आदि लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई। बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की भी स...