कोडरमा, जुलाई 5 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) हुलास महतो ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए दिशा-निर्देश देना था। बैठक के दौरान बीडीओ ने मनरेगा अंतर्गत लंबित योजनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द योजनाओं को पूर्ण करें। उन्होंने विशेष रूप से बागवानी योजना के तहत नए आम बागान लगाने के कार्य में तेजी लाने को कहा। इसके लिए के साथ समन्वय बनाकर पीट खुदाई का कार्य समयबद्ध रूप से पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस...