शामली, अगस्त 11 -- रविवार को शहर के दिल्ली रोड़ स्थित एक बारातघर में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नेशनल कोर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनिवाल ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से बूथ कमैटियों को मजबूत बनाने का आहवान किया। रविवार को आयोजित समीक्षा बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि नेशनल कोर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनिवाल, मुख्य मंडल प्रभारी जाफर मलिक, डा. मेघराज सिंह, नरेश गौतम ने बाबा साहब भीमराव अंबेडर व कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए रणधीर सिंह बेनिवाल ने कहा कि समीक्षा बैठक का उददेश्य पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यो को जानना है। उन्होने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि समीक्षा बैठक में ही पदाधिकारी शिथिलता बरतेगे तो ...