रामपुर, जनवरी 20 -- सोमवार को शाखा शाहबाद में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता शाहबाद के अपर जिला सहकारी अधिकारी संतोष सिंह यादव ने की। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) सुरेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक में सभी सहकारी समितियों के सचिवों को सहकारी देयों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से एक लाख रुपये से अधिक के बकायेदारों से शीघ्र वसूली करने पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने निर्देशित किया कि समितियों पर उर्वरकों की किसी भी प्रकार की कमी न होने पाए तथा किसानों से उर्वरक की धनराशि क्यूआर कोड के माध्यम से भी प्राप्त की जाए। इसके साथ ही फसली ऋण वितरण के निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि ऋण पत्रावली ऑनलाइन ई-केसीसी प्रणाली के माध्यम से भेजे जाएं, ताक...