सुल्तानपुर, जून 23 -- सुलतानपुर। उपनिदेशक पंचायतीराज अयोध्या अरविंद कुमार ने सोमवार को जिले में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पंचायत विभाग 14 बिंदु आधारित विकास कार्यो की प्रगति के बारें में जानकारी ली। तीन ब्लॉकों की प्रगति धीमी मिलने पर संबंधित एडीओ पंचायत को चेतावनी दी है। इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन कराने व अन्य अधूरे कार्यो को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। विकास भवन के पंचायत विभाग के कार्यालय में सोमवार को डीडी पंचायतीराज ने समस्त एडीओ पंचायत, समस्त डीसी व अन्य कर्मियों के साथ बैठक की। समीक्षा बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक कुमार शुक्ल ने 14 बिंदुओं पर आधार्रित कार्यो की प्रगति के बारें में डीडी को जानकारी दी। समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृति अंत्योष्टि स्थल,र...