बेगुसराय, फरवरी 15 -- बखरी, निज संवाददाता। नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को सम्राट अशोक भवन सभागार में समीक्षा बैठक की गई। एसडीओ सह निरीक्षी अधिकारी सन्नी कुमार सौरभ की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न वार्डों के 22 पार्षदों ने हिस्सा लिया। मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा, उपमुख्य पार्षद ज्ञानती देवी, कार्यपालक अधिकारी प्रफ्फुलचंद्र यादव आदि थे। मुख्य बाजार में शौचालय निर्माण का मुद्दा पार्षदों द्वारा उठाया गया। दुर्गा स्थान के निकट विद्यालय के समीप स्मैकरों के अड्डे पर चिंता जताई गई। इन इलाकों में पुलिस गश्त तेज करने की मांग की गई है। नगर परिषद के पुराने भवन के पास बने शौचालय को भी दुरुस्त करते हुए आम जनों को उपलब्ध कराने का भी मुद्दा उठाया गया। वहीं पुस्तकालय तालाब के पास शिव मंदिर की चाहरदीवारी की बात कही गई। व...