मधुबनी, मई 20 -- मधुबनी। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। बैठक में जिला स्तरीय जनता दरबार में प्राप्त आवेदन, सी पी ग्राम, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों, उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों, सूचना का अधिकार, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों की बारी बारी से समीक्षा की गई। नीलाम पत्र वादों की समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कम से कम चार-पांच मामलों की सुनवा...