गिरडीह, अगस्त 20 -- जमुआ, प्रतिनिधि। कार्य में लापरवाही बरतनेवाले कर्मियों की खैर नहीं। सरकार द्वारा संचालित सभी तरह की योजनाओं को जमीन पर उतारना एवं जिले से दिए गए टारगेट को ससमय अचीव करना आप सबकी जवाबदेही है। उक्त बातें डीडीसी अमृता कुमारी ने मंगलवार को प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान कर्मियों से कही। बैठक में सर्वप्रथम अबुआ आवास एवं पीएम आवास की समीक्षा की जहां खराब परफॉर्मेंस वाले पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार लगाई। समीक्षा में खराब परफॉर्मेंस वाले पंचयात प्रतापपुर, बदडीहा, धुरैता, चिलगा, बेरहाबाद, लताकी आदि पंचायतों में आवास कंप्लीटेसन में खराब परफॉर्मेंस रहने के कारण संबंधित पंचायत सचिवों को फटकार लगाते हुए दस दिनों के अंदर अपना अपना परफॉर्मेंस सुधारने की नसीहत दी। वहीं मनरेगा योजना में प्रखंड के दस वैसे पंचायतों के रोजगार सेवक...