कौशाम्बी, सितम्बर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को सम्राट उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति, आपरेशन कायाकल्प तथा प्रोजेक्ट अलंकार के प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता की शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए जरूरी निर्देश मातहतों को दिए। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों के भवनों में वर्षा के कारण टपक रही छतों को ठीक कराए जाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान सभी बीईओ और बीडीओ एवं अधिशासी अधिकारी से समन्वय कर कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बीडीओ एवं अधिशासी अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने तथा बीईओ को कार्यों का सत्यापन करने के भी निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अतिक्रमण हटाने के बाद पुन: अतिक्रमण न होने पाए। ज...