रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बुधवार को कृषि एवं जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे सभागार में जनपद के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश सीडीओ दिवेश शाशनी को दिए। जनपद प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि आरओबी काशीपुर के सभी कार्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर शीघ्र पूर्ण किए जाएं। साथ ही महाराणा प्रताप चौक काशीपुर से रामनगर तक की सड़कों और अन्य क्षतिग्रस्त मार्गों की मानसून समाप्ति के बाद तुरंत मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऊर्जा निगम को स्कूल और सार्वजनिक स्थानों के आसपास झूलते तारों की तुरंत मरम्मत करने और सुरक्...